Home उत्तराखंड केन्द्रीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक...

केन्द्रीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बांधा समा

30
0

गोपेश्वर
केन्द्रीय विद्यालय के 59 वें स्थापना दिवस पर गोपेश्वर केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य शैक्षिणेत्तर गति विधियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में छात्र छात्राओं , विद्यालय प्रशासन , शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल दिखा । भारत में केन्द्रीय विध्यालय के स्थापना के 59 वें स्थापना दिवस को गोपेश्वर केन्द्रीय विद्यालय ने बड़े शानो शौकत से मनाया । छात्र छात्राओं ने इस अवसर आयोजित कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना से की । मुख्य अतिथि महाविध्यालय गोपेश्वर के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा आर के वर्मा और महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के प्रोफेसर डा अखिलेश कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया । केन्द्रीय विध्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर सचिन कुमार राठौर ने केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की शैक्षिक और शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रधानाचार्य डा आर के वर्मा और विशिष्ठ अतिथि डा अखिलेश कुकरेती ने बच्चो़ को जीवन की बेहत्तरी के टिप्स दिये । विद्यालय के शिक्षक घनश्याम , प्रदीप कुमार , आजाद सिंह ने केन्द्रीय विद्यालयों के सृजनात्मक इतिहास और निरन्तर ह़ रहे कार्यों की जानकारी दी । विध्यालय की छात्रा सान्वी , इशिका , अंकिता , ज्योत्सना , सचिन , साक्षी , सृष्टि , शिवानी , प्रियांशी ,समृद्धि , अनुष्का , महक राशि , दीप शिखा , गुनी , तानिया , अमीषा , विजय लक्ष्मी , श्रेया , रिद्धि , हिमानी , नेहा और प्राची ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया ।