चमोलीः चमोली से जोशीमठ के बीच सडक चैडीकरण कार्य में हो रही लापरवाही के कारण आये दिन दुघटनाऐं हो रही हैं जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिकायत की है, और एनएचडीसीएल द्वारा चमोली से जोशीमठ के बीच हो रहे सडक चैडीकरण के कार्यो की गुणवत्ता और मानक पर भी सवाल उठाये हैं।
चारधाम परियोजना निर्माण कार्य के दौरान निर्माणदायी संस्था द्वारा कई जगहों पर बिना साइन बोर्ड लगाये कार्य किया जा रहा है और जानलेवा स्पाॅट तैयार हो गये हैं, कुछ समय पहले पीपलकोटी के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता व बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन थपलियाल और एक अन्य व्यक्ति की भी कार दुर्धटना में मौत हो गई थी जिसमें भी प्रथम दृष्टया यही देखने को मिला कि सडक चैडीकरण के कार्य के दौरान लापरवाही थी, 18अप्रेल2021 रविवार को पाखी के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी और बाप बेटै सहित पांच लोग काल के गाल में समा गये, दुर्घटना ग्रस्त स्थल पर देखने में मिला कि किस तरह से एनएचडीसीएल ने जान लेवा स्पाॅट तैयार किये हैं, और लापरवाही ऐेसी की इस तरह की घटनाओं को अंजाम मिल रहा है, मृतकों के परिजनों द्वारा निर्माणदायी संस्था के साथ साथ शासन और प्रशासन पर सवाल उठाये हैं,।
बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने बताया कि एनएच की लापरवाही को कतई भी माफ नहीं किया जायेगा। सभी जगहों पर मानक और गुणवत्ता की जांच की जायेगी जिसको लेकर सरकार को पत्र भेजा गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.