गोपेश्वर: बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने तिथि 19 मई 2022 ब्रम्ह मुहूर्त में तय हुईं,
बसन्त पँचमी के पावन पर्व पर पारम्परिक परम्पराओं के अनुसार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ में रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई । इस दौरान मुख्य पुजारी हकहकुधारी की मौजूदगी में पंचांग पूजा की गई और भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने का शुभ मुहर्त तय किया गया।
मुख्य पुजारी बताते है कि ये धार्मिक परम्पराए है शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते है और भगवान रुद्रनाथ की चलविग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ में विराजमान रहती है, इस बाद कपाट खुलने की प्रक्रिया और तिथि हर वर्ष बसन्त पंचमी के पर्व पर पूजा अर्चना के साथ तय की जाती है।
इसदौरान हरीश भट्ट, आशुतोष भट्ट, प्रयागदत्त भट्ट,अमित रावत, विनय भट्ट, शम्भूप्रसाद तिवारी शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे