Home Uncategorized विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने नौडल अधिकारियों की...

विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने नौडल अधिकारियों की तैनाती

20
0

चमोलीः विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुव्यवस्थित, शान्तिपूर्ण, समयबद्ध एवं सफलतापूर्ण सम्पन्न करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न कार्याे एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने सभी तैनात नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों, कार्याे एवं आयोग द्वारा समय समय पर निर्गत निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम, आरओ, तहसीलदार एवं एआरओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वलनेरेबिलिटी एवं क्रिटिकल मैपिंग के लिए पुलिस अधीक्षक, एडीएम हेमंत वर्मा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबधित विधानसभा क्षेत्र के सडीएम, आरओ, तहसीलदार एवं एआरओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आर्दश आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु सीडीओ वरूण चौधरी को नोडल अधिकारी तथा संबधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ व एआरओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के लिए एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल एवं संबधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, एसडीएम व जिला सूचना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। स्वीप कार्यक्रम के लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नरेश कुमार हल्दयानी को कोर्डिनेटर व जिला बचत अधिकारी अर्शित गोदवाल को सहायक समन्वय स्वीप नामित किया गया है।

निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रतियों को तैयार करने हेतु एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल और कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी आरएस खेतवाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मतदेय स्थलों के निरीक्षण एवं जरूरी व्यवस्थाओं हेतु एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को नोडल एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, संबधित विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम, आरओ व एआरओ को सहायक नियुक्त किया गया है। व्यय अनुवीक्षण समिति हेतु मुख्य कोषाधिकारी विवेक स्वरूप को नोडल एवं कोषाधिकारी दीपिका चौहान, चन्द्र प्रकाश सती व मो.असमल सिद्वीकी को सहायक नोडल नामित किया गया है। मतदान एवं मतगणना हेतु जोनल, सेक्टर व कार्मिकों की तैनाती हेतु सीडीओ को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भण्डारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुण्डीर को सहायक बनाया गया है। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम प्रशिक्षण हेतु सीडीओ को नोडल अधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग शिखर सक्सेना, प्रवक्ता आत्म प्रकाश डिमरी, उपेन्द्र प्रसाद भट्ट, हर्षबध्रन राणा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

परिवहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ आल्बिन रॉक्सी को नोडल एवं जिला पूर्ति अधिकारी शशिकला फरस्वाण को सहायक अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री व प्रपत्र हेतु डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंज्याल को नोडल और अपर सहायक अभियंता राहुल नेगी को सहायक अधिकारी बनाया गया है। टेण्टेज, बैरिकेडिंग, विद्युत, स्टाªंग रूम, मतगणना हॉल व्यवस्था हेतु ईई लोनिवि प्रवीण बहुखंडी व ईई विद्युत सूरजमल तेगवाल को नोडल तथा लोनिव के सहायक अभियंता शिवम मिततल, शरद कुमार टम्टा व विद्युत के उपखंड अधिकारी कृष्णानन्द मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ईवीएम व वीवीपैट हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई अल्ला दिया को नोडल एवं सहायक अभियंता एलपी भट्ट व अरूण प्रतात सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मतदान पार्टियों का मूवमेंट हेतु एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को नोडल अधिकारी तथा संबधित विधानसभा के एसडीएम, आरओ, एआरओ व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कम्यूनिकेशन प्लान हेतु डीडीओ सुमन राणा को नोडल एवं जिला आपदा प्रबंधन व संबधित बीडीओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस व ईडीसी हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह को नोडल एवं परियोजना निदेशक उरेडा यदुवीर सिंह बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हेमंत व प्रभारी स्वान केन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

निर्वाचक नियंत्रक कक्ष, डीसीसी के लिए डीएसटीओ आनंद सिंह जंगपांगी को नोडल एवं डीडीएमओ एनके जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शोएब हुसैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सामान्य मतपत्र मुद्रण एवं जांच हेतु एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार धीरज सिंह राणा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मा.प्रेक्षक व्यवस्था एवं लाइजनिंग ऑफिसर की व्यवस्थाओं हेतु लघु सिंचाई के ईई दीपांकर सिंह भारती को नोडल तथा सहायक अभियंता शिवम रावत, अमरीश रावत, रवि प्रकाश वासवा को सहायक अधिकारी नामित किया गया है। मा.प्रेक्षक हेतु बुकलेट, पीपीटी प्रजेंटेशन व्यवस्था हेतु पीडी प्रकाश रावत को नोडल तथा असि.प्रोफेसर मनीष कुकरैती व दर्शन सिंह नेगी को सहायक अधिकारी बनाया गया है। माइग्रेट मतदाताओं की सूची तैयार करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार को नोडल एवं तहसीलदार प्रदीप नेगी व धीरज सिंह राणा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आबकारी विषयक समस्त कार्य हेतु जिला आबकारी अधिकारी को नोडल एवं आबकारी निरीक्षक बृजेन्द्र भंडारी, रविन्द्र कुमार डिमरी, महेन्द्र सिंह चौहान को सहायक अधिकारी बनाया गया है। मीडिया सेंटर में सूचना के आदान प्रदान हेतु जिला सूचना अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुंज्याल को नोडल एवं एडीआईओ रवेन्द्र सिंह को सहायक बनाया गया है। सड़क व्यवस्था हेतु बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा एनएच के अधीक्षण अभियंताओं को नोडल एवं समस्त अधिशासी अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। वोटर स्लिप हेतु सीईओ व डीपीओ को नोडल अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को सहायक नोडल बनाया गया है। प्रौद्योगिकी वैबकास्टिंग एवं तकनीकि उपयोग मोबाईल ऐप हेतु प्रोफेसर बीसी शाह को नोडल एवं प्रोफेसर चन्द्रेश व अध्यापक प्रबोध डिमरी को सहायक अधिकारी बनाया गया है। चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ एसपी कुडियाल को नोडल एवं एसीएमओ डा. उमा रावत, डा. एमएस खाती तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरके शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

पेयजल, सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु ईई जल निगम के वीके जैन को नोडल तथा परियोजना अधिकारी उरेडा व ईओ अनिल पंत, ईई गुरूदीप आर्य को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। भोजन व्यवस्था हेतु ईई जल संस्थान राजेश कुमार निरवाल को नोडल एवं खाद्यु सुरक्षा अधिकारी मो.असलम व पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार सती को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा हेतु डीटीडीओ वृजेन्द्र पांडेय को नोडल एवं कनिष्ठ अभियंता विकास बडोला को सहायक नोडल अधिकारी बनाय गया है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश, ईमेल संकलन व वितरण हेतु डीएसटीओ व सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ को नोडल तथा खेल अधिकारी गिरीश कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। दिब्यांगों के लिए व्यवस्था हेतु डीएसडब्लूओ डीएस लिंगवाल को नोडल एवं सभी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को सहायक नोडल नामित किया गया है। पोलिंग पर्सनल वेल्फेयर हेतु सीईओ को नोडल एवं समस्त बीईओ को सहायक नोडल नामित किया गया है। सामान्य व्यवस्थाएं, कम्प्यूटर, स्कैन, प्रिंटर, कॉपियर, इंटरनेट आदि व्यवस्थाओं हेतु सीवीओ को नोडल एवं ईओ अनिल पंत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ हेतु परियोजना अधिकारी तारा हंयाकी को नोडल एवं प्रभारी सहायक निदेशक जगदम्बा कुमार को सहायक अधिकारी नामित किया गया है। ई.टेडर हेतु कोषाधिकारी दीपिका चौहान को नोडल एवं जिल पूर्ति अधिकारी शशि कला फरवांण, डीआईओ एनआईसी व उप कोषाधिकारी सत्य प्रकाश गौड को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। संचार व्यवस्था हेतु अवर दूर संचार अधिकारी लोकेश पुरोहित को नोडल एवं अखिलेश सैनी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जीपीएस ट्रेकिंग हेतु सिंचाई ईई बहादुर सिंह यादव को नोडल तथा असि.प्रोफेसर गिरधर जोशी, अरविन्द भट्ट को सहायक अधिकारी बनाया गया है। सी.विजिल पर शिकायतों के निस्तारण हेतु एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को नोडल एवं डीआईओ एनआईसी व स्वान केन्द्र के समस्त प्रभारियों को सहायक बनाया गया है। नामांकन, मतगणना व्यवस्था हेतु जीएमडीआईसी को नोडल तथा अपर संख्याधिकारी सुन्दर सिंह तोमर को सहायक बनाया गया है। बैठक व्यवस्था हेतु जिला भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार मिश्रा को नोडल तथा मुख्य सहायक दर्शन सिंह नेगी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।