Home उत्तराखंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग...

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान

22
0

चमोली: चार धाम यात्रा पर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार के आदेशानुसार बद्रीनाथ धाम में 16000 श्रद्धालुओं को प्रत्येक दिन दर्शनों की अनुमति दी गई है ऐसे में यात्रा पोर्टल पर पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही दर्शनों के लिए आगे भेजा जा रहा है चमोली चमोली जनपद में मंडल और गोचर में चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की जांच की जा रही है इस दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की टीम है जहां यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चला रही है

बद्रीनाथ धाम में एसपी चमोली यात्रा ब्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए

जवही बद्रीनाथ धाम में यात्रियों को भगवान बद्री नारायण के दर्शन करवाने के लिए भी हर जगह पर मददगार साबित हो रही है। यातायात सीओ नताशा सिंह लगातार यात्रा मार्ग पर निरीक्षण में जुटी हुई है वहीं पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे यात्रा में तैनात सभी पुलिस टीम के मनोबल बढ़ाने के साथ उनकी समस्याओं को भी देखते हुए समाधान कर रही हैं उनका कहना है कि पुलिस 24 घंटे चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे में वह स्वयं चार धाम पर आए श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा करवाने के लिए तत्पर है और समय-समय पर बद्रीनाथ के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं