Home उत्तराखंड श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैनात संविदा कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही। 8 निलंबित,...

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैनात संविदा कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही। 8 निलंबित, 7 अटैच

26
0

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैनात संविदा कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही। 8 निलंबित, 7 अटैच

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्षवार नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे बहिष्कार 15 संविदा / एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) नर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है, जिसमें से 8 संविदा कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है।

जबकि एनएचएम के माध्यम से कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे सात कर्मचारियों को सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ऑफिस अटैच किया गया है।

मेडिकल कॉलेज में तैनात संविदा एवं एनएचएम नर्सिंग कर्मचारी, संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्स महासंघ के आह्वान पर 27 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहा था। वहीं आंदोलन के संबंध में उन्होंने 25 जुलाई को कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में पत्र भी दिया था।