गोपेश्वर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में चमोली के प्रशांत बादल नेगी ने 397 वीं रैंक प्राप्त की है। प्रशांत का कहना है कि हर इंसान के अंदर एक क्षमता होती है। उस क्षमता को आगे लाने के लिए कड़ी मेहनत और एकाग्रता बेहद जरुरी है। इस सफलता को अर्जित करने के लिए सात साल तक कड़ी मेहनत की। प्रशांत ने इंटर तक की पढ़ाई जीआईसी गोपेश्वर में करने के बाद ग्रेजुवेशन नोएडा से किया। वर्ष 2019 में साइकोलॉजी से नीट क्वालीफाइड भी किया है। प्रशांंत के पिता हरेंद्र सिंह नेगी एक व्यवसायी हैं और माता पूनम नेगी गृहणी है। प्रशांत के दादा का अपने नाती को प्रशासनिक सेवा में भेजने का सपना था