Home उत्तराखंड कब सुधरेंगे हालात

कब सुधरेंगे हालात

18
0

कब सुधरेंगे हालात
चमोली जिला मुख्यालय के समीप लासी सरतोली सडक मार्ग रांगतोली- हरमनी के पास विगत दो दशकों से परेशानी का सबब बना हुआ है, क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण कई बार इस समस्या के निदान के लिए आंदोलन भी कर चुके हैं । कैबिनेट स्तर के मंत्री और विधायकों ने भी इस स्थान के स्थानीय समाधान के आश्वासन दिया था लेकिन आज तक भी समस्या जस की तस बनी हुई है। रांगतोली और हरमनी के बीच खावपेरा में विगत दो दशकों से स्लाइड जाॅन बारिस के समय लोगों के जोखिम भरा बन जाता है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा भी कई बार जगह का निरीक्षण किया गया और भूगर्भशात्रियों के सर्वेक्षण के बाद भी कुछ हल नहीं निकल पाना जनता के मजाक है।

क्या है समस्या
लासी सरतोली सडक पर रांगतोली-हरमनी के बीच खावपेरा पर लगभग 5सौ मीटर सडक स्लाइड जाॅन में है जो बरसात के समय यहां पर वाहन दलदल में फंस जाते हैं और वाहनों को छति भी पहुंचती हैं।
कितने गांव होते हैं यातायात से प्रभावित
इस स्लाइड जाॅन के सक्रियता के कारण हरमनी, लस्यारी, लासी, मजोठी, नवा, सेमडुंगरा, मैड-ठेली, सरतोली, भतिंग्याला के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडता है।

क्या कहती हैं जनता
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस समसया से नेेताओं को बार बार अवगत करवाया जाता रहा हे इस क्षेत्र मेें जो भी जनप्रतिनिधि भ्रमण के साथ चुनाव में आते हैं उन सभी के सामाने खावपेरा के स्थाई समाधान की मांग रखी जाती है लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अनिल सिंह रावत, रोहित फस्र्वाण, अजय फस्वार्ण, हेमंत रौतेला, मोहन सिंह, मनोज सिंह

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
खावपेरा के लिए प्रशासन से स्थाई समाधान के लिए वार्ता की गई है इस पर डीपीआर शासन को भेजी गई जिस ट्रीट मेंट करके स्थाई समाधान किया जायेगा, ताकि जनता को इस समस्या से निजात मिल पाये- विक्रम बत्र्वाल जिला पंचायत सदस्य