Home उत्तराखंड सुमना2 में टूटा ग्लेशियर, 2की मौत

सुमना2 में टूटा ग्लेशियर, 2की मौत

24
0

शुक्रवार शांय भारत चीन सीमा से लगे सुमना2 में ग्लेशियर टूटने की खबर के बाद हड़कम्प मच गया, बीआरओ कमांडर मनीष कपिल सूचना के बाद मौके के लिए रवाना हुए, वही मुख्य मंत्री तीर्थ सिङ्गः रावत ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया, 2 मजदूरों के दबने की सूचना है।

शनिवार को स्वम् जोशीमठ पहुँचे, जिला अधिकारी स्वाती भदौरिया, पुलिस अध्य्क्षक यशवंत चौहान भी मौके के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार जहां हिमखंड टूटा वहां बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण में लगे हुए थे। सूत्रों के अनुसार सेना आईटीबीपी द्वारा 291 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया । वहीं प्रशांसन लगातार नजर बनाए हुए है। संचार ब्यवस्था न होने के अधिकारियों को सूचना जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत हवाई सर्वेक्षण करने पहुँचे।
हालांकि अब की जानकारी के अनुसार बीआरओ के 2 मजदूरों दबे है, रेस्क्यू जारी है।