94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार’

01 arrested with illegal liquor
’वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल सुश्री पीण् रेणुका देवी’ के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथामए नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय.विक्रय करने वालों को विरूद्ध प्रभावी चैकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन के धर.पकड़ अभियान के तहत दिनांक 26ण्07ण्2020 को कान्स0 432 नापु0 ललित कुमार तथा कान्स0 255 ना00पु0 मोहकम सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में देखरेख शान्तिध्कानून व्यवस्थाध्गश्त ड्यूटी के दौरान कर्मगणों द्वारा एक व्यक्ति ’लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व0 रूद्र सिंह नि0. ध्यडगांव थाना रिखणीखालए जनपद पौडी गढ़वाल’ को सिमलसैण पुल के पास से समय 10ण्30 बजे 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गयाए जिस संबंध में अभियुक्त के विरूध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0. 06ध्2020ए धारा. 60 ;1द्ध ;कद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
’