Home उत्तराखंड फेसबुक में वायरल गढ़वाल सांसद के बैग का मामला पहुचा पुलिस अधीक्षक...

फेसबुक में वायरल गढ़वाल सांसद के बैग का मामला पहुचा पुलिस अधीक्षक के पास, भाजपा जिला अध्य्क्ष ने कार्रवाई को लेकर की लिखित शिकायत

35
0

चमोली: फेसबुक पर वायरल सांसद की बैग की शिकायत को लेकर जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक चमोली को लिखा ज्ञापन मामले में बिना तथ्यों के मतदाताओं को प्रभावित करने और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की शिकायत।

शुक्रवार को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए गढ़वाल सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता हेलीकॉप्टर से पहुंचे फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हेलीकॉप्टर से एक शख्स द्वारा बैग उतार कर भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया जाता है फेसबुक पोस्ट करने वाले का दावा है कि उक्त बैग में चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसे लाकर भाजपा अध्यक्ष को दिए गए हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के खिलाफ जिला अध्यक्ष भाजपा रघुवीर सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक चमोली को लिखित शिकायत दी है उन्होंने कहा है कि बिना किसी तथ्यों के उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर जो अभद्र बातें लिखी गई हैं उससे चुनाव को प्रवाहित किए जाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली से मामले में उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंने यह भी बताया कि बैग में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के कपड़े इत्यादि थे।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा फेसबुक के माध्यम से अशोभनीय पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल संसद की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है वहीं उन्होंने बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी पर भी मामले को तूल दिए जाने का आरोप लगाया है पुलिस अधीक्षक चमोली से मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।