Home उत्तराखंड हेमकुंड यात्रा के लिये 100 श्रद्धालु पहुंचे गोविंदघाट

हेमकुंड यात्रा के लिये 100 श्रद्धालु पहुंचे गोविंदघाट

28
0
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा
  • गुरुवार को पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था हेमकुंड के लिये होगा रवाना
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

गोपेश्वर। सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ और राज्य के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिये बुधवार को सौ से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट पहुंच गये हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोविंदघाट में गुरुग्रंथ साहिब के पाठ के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में इस वर्ष हेमकुंडसाहिब का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिये रवाना होगा।

गेविंद घाट गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष तीन माह देरी से हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा शुरु की जा रही है। इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी। जिसे लेकर यात्रा मार्ग पर जहां प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से गुरुद्वारों में आवास और भोजन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली गई हैं। सेवा सिंह ने बताया कि गुरुवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में सुबह अरदार, सुखमनी पाठ और शबद कीर्तन के साथ गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाएगा। जिसके बाद यहां से पंच प्यारों और संगत के साथ इस वर्ष की यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया जाएगा। जत्था घांघरिया में रात्रि विश्राम कर शुक्रवार को हेमकुंड साहिब पहुंचेगा। जहां अरदार और शबद कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से एक दिन में 200 श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिये भी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं।