Home उत्तराखंड पुलिस ने 4 लोगों को किया जिला बदर, शांति भंग मामले में...

पुलिस ने 4 लोगों को किया जिला बदर, शांति भंग मामले में 800 के चालान

35
0

चमोली जिले में पुलिस ने भय मुक्त और शंाति पुर्ण निर्वाचन को लेकर बडी कार्यवाही की है शांति भंग मामले में 800 से अधिक लोगों का चालान किया गया है, 200 लोगों पर पाबंदी लगायी गई ओर 4 लोगों को जिला बदर किया गया है


पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के अनुसार चमोली जिले में पुलिस द्वारा विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाया जा रहा है आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस द्वारा जिले भर में 800 लोगों पर धारा 107/16 के अन्तर्गत 800 से अधिक लोगों के चालान काटा गया है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी चमोली के आदेशानुसार 4 लोगों पर गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गई है, और अवैध शराब को लेकर सैकडों लीटर कच्ची शराब सीज की गई, जिले के सभी सीओं पर ओर संवेदनशील जगहों पर पुलिस और पेरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया ंहै।