Home उत्तराखंड बीआरओ ने सीमा से लगी सडकों से बर्फ हटाने का कार्य किया...

बीआरओ ने सीमा से लगी सडकों से बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू

43
0

जोशीमठःदिसम्बर जनवरी की बर्फवारी के बाद सीमा सडक संगठन ने सडकों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर लिया है, बार बार बर्फवारी के सीमा सडक संगठन के सामने बर्फ को हटाना चुनौती पूर्ण बना हुआ हैं
शीतकाल के दौरान सीमान्त क्षेत्रों में भारी बर्फवारी के बाद सडकों पर कई फीट बर्फवारी जम जाती है जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही है, शीत काल में बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहे है भारत तिब्बत सीमा से लगे गांवों के लोग भी 6 माह मैदानी क्षेत्रों में निवास करते हैं लेकिन मंदिर के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा पर सुरक्षा बल तैनात रहते हंें, सीमा सडक संगठन ने जोशीमठ बदरीनाथ सडक मार्ग पर हुनमान चटटी से बदरीनाथ की ओर कई जगहों पर सडक से बर्फ हटाना का कार्य शुरू कर लिया है, वहीं नीति घाटी में भी सीमा सडक संगठन लगातार सडक से बर्फ हटाना का कार्य कर रहा है। इस दौरान मौसम का रूख बार बार बदलने से बीआरओ को सडक से बर्फहटाना चुनौती पूर्ण बना हुआ है।