Home उत्तराखंड 17 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट

17 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट

33
1

पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 17 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे। रुद्रनाथ गोपीनाथ मंदिर समिति की ओर से तिथि निर्धारित होने के साथ ही कपाट खोलने के तैयारियां शुरु कर दी गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट व मुख्य पुजारी धर्मेन्द्र तिवाड़ी ने बताया रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रियाएं शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में 14 मई से शुरु की जाएंगी। यहां 14 मई को पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ के चल विग्रह को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर परिसर में दर्शनों के लिये रखा जाएगा। जिसके बाद दो दिनों से मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली उच्च हिमलाय में स्थित रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां 17 मई को विधि विधान के साथ प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में ग्रीष्मकाल के लिये रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाएंगे।

Comments are closed.