Home एक नज़र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

6
0

Gopeshwar: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का शुक्रवार को समापन हो गया है।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी नौकरी के घटते अवसरों के कारण वर्तमान समय में उद्यमिता से रोजगार पाना एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।
इसलिए युवाओं को स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने चाहिए।

कार्यक्रम के संपर्क अधिकारी जयदीप किशोर ने बताया कि बारह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने दुग्ध पालन, फल उत्पादन, कृषि उत्पादन, जड़ी बूटी उत्पादन, डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर निर्माण, अनुवाद सेवाएं, धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन, होमस्टे, स्वतंत्र लेखन में स्वरोजगार की संभावनाएं पर व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर डा दीपक दयाल, संध्या रावत, डीएस नेगी, वीरेंद्र असवाल, कपिल भंडारी, इरम अंसारी आदि उपस्थित रहे।