Home उत्तराखंड चालक ने एसआई पर अभद्रता करने और जातीसूचक शब्दों के प्रयोग का...

चालक ने एसआई पर अभद्रता करने और जातीसूचक शब्दों के प्रयोग का लगाया आरोप

33
0
  • थाने में दी लिखित तहरीर, कार्रवाई की उठाई मांग
  • अल्मोड़ा के मौलेखाल बाजार का मामला

रामनगर। अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाने में पुलिस अधिकारी की ओर से वाहन चालक के साथ अभद्रता करने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला प्रकाश में आया है। यहां वाहन चालक की ओर से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें कि कुमाऊं आदर्श के चालक भरत राम की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बस लेकर रामनगर से देघाट जा रहा था। इस दौरान मौलेखाल में सवारी उतारने और उसका सामान उतारने के लिए बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया। तभी मौके पर एसआई चन्द्र सिंह ने गाली-गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके साथ एसआई ने भरत पर भरे बाजार में थप्पड़ भी मारी। जबकि परिचालक मामले में बीच बचाव का आया तो पुलिस अधिकारी द्वारा उसके साथ भी अभद्रता की गई। वहीं वाहन में सवार लोगों द्वारा अधिकारी के बर्ताव पर सवाल उठाने पर एसआई द्वारा उन्हें भी गाली-गलौच की गई। तहरीर में चालक की ओर स घटना बीती 18 अगस्त की बाई है। पीड़ित चालक ने मामले में पुलिस की छवि धूमिल करने वाले अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है।