Home उत्तराखंड आकाशीय बिजली की चपेट में आने 122...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने 122 भेड़ों की मौत

7
0

बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 122 भेड़, बकरियां मर गईं हैं। क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी को सूचना दी है। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजने को कहा है।
कपकोट के गोगिना गांव के भेड़ पालक बकरियों को चूंगाने के लिए लमतरा नामक स्थान पर ले गए थे। आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 122 भेड़-बकरियां मर गईं हैं। इसके अलावा कुछ भेड़ घायल भी हैं। भेड़ पालक दुर्गा सिंह की 20, वीर राम की सात, भूपाल सिंह आठ, लक्ष्मण सिंह की पांच, केशर सिंह की दो, हरमल सिंह की एक, नरेंद्र सिंह की दो, हर्ष सिंह की 30, पान सिंह की 30, सुनील सिहं की 16 बकरियां मर गईं हैँं। इधर, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि तहसीलदार, राजस्व पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। वह रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। इधर, क्षेत्री विधायक सुरेश गढ़िया ने फोन पर जिलाधिकारी को तत्काल प्रभावित भेड़ पालकों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।