Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हेलंग ने खाता धारक...

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हेलंग ने खाता धारक के नामिती को दिया 10लाख का चैक

32
0

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हेलंग ने दुर्घटना में मृत खाताधारक के नामिति को किया दस लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर का भुगतान
स्वर्गीय दलीप सिंह की कुछ समय पूर्व ग्राम पल्ला के निकट वाहन दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी, उन्होंने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक हेलंग से एसबीआई जनरल की दुर्घटना बीमा पॉलिसी ली थी जिसमे उनका दस लाख का दुर्घटना बीमा कवर था,
जिसकी जानकारी शाखा प्रबंधक श्री जीतेश रावत द्वारा उनके नामिती एवं पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी को दी गई एवम समस्त बीमा दावा औपचारिकताएं पूर्ण करवा कर बीमा कवर दस लाख रुपए का भुगतान किया गया है.