Home उत्तराखंड 14फरवरी को होगें उतराखण्ड विधान सभा चुनाव

14फरवरी को होगें उतराखण्ड विधान सभा चुनाव

38
0

देहरादून. चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव एक ही चरण में चुनाव होंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग 14 फरवरी को होगी और मतगणना 10 मार्च को होगी.

चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार कोविड सेफ मतदान कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की जानकारी देकर रूपरेखा रखी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोविड में मतदाता की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना नियमों में चुनाव कराए जाएंगे. 5 राज्यों में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.