चमोली: जनपद में दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है, सोमवार को गोपेश्वर पोखरी मोटरमार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे सवार दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गईं।
पुलिस एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगो की मदद से शवो को निकाला।
जनपद में 3 दिन में अलग अलग दुतघटनाओ में 18 लोगो की मौत हो गयी,
उर्गम में वाहन दुर्घटना में 12लोगो की मौत हो गईं, देवाल में केल नदी में डूबने से 4 किशोरों की मौत से मातम।पसरा हुवा है।
वही देवखाल के समीप कार दुर्घटना में 2 की मौत हो गयी।
ऐसे में प्रशासन के सामने दुर्घटनाओं को रोकना एक चुनोतिपूर्ण कार्य हो गया है।
एसपी चमोली प्रमेन्द्र डोभाल का कहना है कि जनपद में ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए टीमें चेकिंग अभियान चला रही है। लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है।
वही प्रधान संगठन जोशीमठ के अद्ययक्ष अनूप सिंह ने कहा कि सड़कों की बदहाल स्थिति सड़क दुर्घटना का सबसे पहला कारण है, उन्होंने हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि 2 हफ्ते में सड़क सधारिकर्ण का कार्य नही किया जाता है तो जन आंदोलन होगा।