Home उत्तराखंड मलबे में दबे बाइक व बोलेरो, जिले दर्जन भर ग्रामीण सडके अवरुद्ध

मलबे में दबे बाइक व बोलेरो, जिले दर्जन भर ग्रामीण सडके अवरुद्ध

26
0

गोपेश्वर :जिले में बीती रात को हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया। कुहेड मथरपाल धारकोट मोटर मार्ग पर लोगों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। बारिश से जहां वाहन मलबे में दबे एग वहीं भूस्खलन के कारण जनपद की लगभग 1 दर्जन सड़कों पर यातायात बंद रहा।

भारी बारिश के कारण गरमथा तोक पर नाले में बह कर आए मलबे में एक बाइक दब गई वहीं बोलेरे वाहन भी मलबे की चपेट में आई। जिससे वाहन चालकों को काफी नुकसान हुआ। गुरुवार को जब वाहन चालक अपने रोज मरा के कार्य पर निकला तो वाहन को दबा देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने स्थानिय ग्रामीणों की मदद से तुरंत मलबा हटाना शुरू किया। इस दौरान मलबे में दबी बाइक को भी निकाला गया। बीडीसी सदस्य पलेटी राहुल रावत ने जानकारी दी की बुधवार देर रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बाइक सदविर सिंह ग्राम पलेठी व बोलेरो वाहन संतोष सिंह गरमथा का वाहन मलबे की चपेट में आ गई हैं। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई हैं। जिस के बाद जिला प्रशासन के द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मसीन भेज दी गई हैं।