Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन...

उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य- नीलेश भरने (डीआईजी)

28
0

वीकेंड में पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भारी भीड़ से जहां एक और लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है वही लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग कम ही करते देखने को मिल रहा है जिससे कोरोना बम फटने की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैए उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर बाहरी राज्यों से लगातार लोग भारी संख्या में आ रहे हैं वहीं पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भारी भीड़ नजर आ रही है व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है इसी को लेकर आज उत्तराखंड के डीआईजी नीलेश भरने ने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही पर्यटक स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है उन्होंने बताया कि मसूरी केंपटी फॉल में पर्यटक को का हुजूम उमड़ा हुआ था जिससे कोरोना का खतरा बढ़ने की उम्मीद थी ऐसे में जिलाधिकारी टिहरी को भी इस संबंध में सूचित किया गया है कि वह केंपटी फॉल में एक समय पर 50 पर्यटकों के जाने की अनुमति अनिवार्य करें और भीड़ पर नियंत्रण बनाने को पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया है साथ ही अत्यधिक सैलानियों के पहुंचने पर उन्हें अन्य पर्यटक स्थलों की ओर रवाना करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक को के लिए कोरोनावायरस का पालन करवाने में सहयोग करें