Home ब्यक्ति विशेष कीवी उत्पादन कर देवेन्द्र सिंह ने की मिशाल पेश,स्वरोजगार की जगाई अलक

कीवी उत्पादन कर देवेन्द्र सिंह ने की मिशाल पेश,स्वरोजगार की जगाई अलक

46
0

सबसे सुदूरवर्ती गांव नौली में 104 बेल में लगे ढाई कुंतल से अधिक कीवी
चमोली जनपद के विकासखंड पोखरी के नौली गांव में प्रगतिशील किसान देवेन्द्रसिंह नेगी ने कीवी के उत्पादन कर एक मिशाल कायम कर दी है सबसे सुदूरवर्ती गांव में 104 कीवी के पौध उद्यान विभाग के सहयोग से लगाएं जिसमेें दो साल बाद लगभग ढाई कुंतल से अधिक कीवी लगी हुई है।
प्रगतिशील किसान देवेन्द्रसिंह नेगी कहा उन्होंने उद्यान विभाग के माध्यम से रौहणु जाने का मौका मिला जहां कीवी के उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और नौली गांव में कीवी उत्पादन करने का निश्चय किया आज मेहनत रंग लाई है जिसके कारण ढ़ाई कुंतल से अधिक कीवी लगी है। उन्होंने कहा कीवी पकने के बाद निकलकर उद्यान विभाग को दी जाएगी और उद्यान विभाग बाजारों का चयन कर सही कीमत मिलेगी वहीं देवेन्द्र सिंह नेगी ने सभी किसी से कीवी के पौध लगाने की अपील की।