Home उत्तराखंड 22वर्ष बाद हुवा नन्दापाती मेले का आयोजन भावुक हुए लोग,

22वर्ष बाद हुवा नन्दापाती मेले का आयोजन भावुक हुए लोग,

13
0

चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में ग्राम पपडियाणा के मां नंदा मंदिर प्रांगण में पूरे 22 वर्षों बाद छजुला ग्राम वासियों (पाडुली, पपडियाणा, कोठियाल गांव, चमनाऊ ग्वीलो एवं कोठियालसेण) द्वारा नंदा पाती, स्थलपती के 19 सितम्बर से 23सितम्बर तक विशाल मेले का आयोजन किया गया… मेले में 19 सितंबर को छतौली व फुलारी ब्रह्म कमल लेने हेतु रुद्रनाथ प्रस्थान किया एवं 22 सितंबर की रात्रि को जागर कार्यक्रम किए गए

शनिवार को जिला मुख्यालय से लागे पादुली,पापियाना, कोठियाल गांव चमड़ाओं, ग्वीलो कोठियाल सैन के ग्रामीणों द्वारा नंदा अष्टमी के पर्व पर पूजा अर्चना का समापन हुवा इस दौरान पौराणिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए ग्रामीण युवा हिमालय क्षेत्र में पहुंचते हैं और वहां ब्रह्म कमल के पुष्प लेकर लौटते हैं इस दौरान स्थानीय लोग और पश्वा लोग इनका भव्य स्वागत करते हैं।पपड़ियाना के मा भगवती मन्दिर में सभी हकहकूक धारी पहुचे। नन्दष्टमी के पर्व पर होने वाली बलि प्रथा में कृत्रिम पशु बनाकर धार्मिक परम्परा का निर्वहन किया वही बलि प्रथा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी अनुपालन किया।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु नन्दाष्टमी के आयोजन पर सम्मलित हुए और माँ भगवती से आशीर्वाद लिया।

आयोजन मंडल के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह झिंकवाण, सचिव देवेंद्र सिंह नेगी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत दीपक बिष्ट नाना बिष्ट संदीप झिंकावंड, विनोद कनवसी एवं समस्त ग्राम की महिला मंगल दल एवं समस्त ग्राम की युवक दल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया