Home आलोचना पिंकी की मौत स्थानीय लोगो ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही...

पिंकी की मौत स्थानीय लोगो ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप काटा हंगामा

12
0

चमोली: पहाड़ों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और ऊपर से डेंगू की मार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रयाग में 24 वर्षीय युवती की डेंगू की मौत की खबर से जहां लोगों में दहशत है वहीं अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हल्ला बोला।
कर्णप्रयाग के गांधीनगर में 24 वर्षीय युवती की मौत के मामले में गुस्साए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग का घेराव किया। स्थानीय लोगो ने अस्पताल के विरोध में नारेबाजी करते हुए लगभग 2 घण्टे तक सामुदायिक केंद्र कर्णप्रयाग में धरना दिया। प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ हरीश थपलियाल ने बताया कि मामले को लेकर जिलास्तर पर जांच की जाएगी। जिसके बाद लोगो ने अपना आंदोलन स्थगित किया।
20 सितंबर को गांधीनगर कर्णप्रयाग की 24 वर्षीय पिंकी की कर्णप्रयाग से श्रीनगर और वहां से हायर सेंटर रेफर के दौरान देवप्रयाग के पास युवती की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगो ने बताया कि युवती 16 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अचानक से युवती को श्रीनगर बेस के लिए रेफर कर दिया था। जहा युवती को डेंगू की शिकायत मिली। ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टरो द्वारा युवती को हायर सेंटर रेफर के दौरान युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवती की मौत हो गई है। लोगो ने कहा कि कर्णप्रयाग अस्पताल में अव्यस्थाओ का अंबार लगा हुआ है। डेंगू के मरीजों का सही इलाज नही हो पा रहा है। वही प्राइवेट में मनमाने दामो पर डेंगू की जांच की जा रही है। सरकार जहा एक ओर आयुष्मान कार्ड को लेकर ढिंढोरा पिट रही है।तो दूसरी ओर कर्णप्रयाग अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड केआ लाभ नही मिल पा रहा है लोगों ने कहा कि ऑपरेशन के बहाने लोगो से मोटा पैसा लिया जा रहा