Home उत्तराखंड राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ सौहार्द की भावना के साथ जिले में...

राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ सौहार्द की भावना के साथ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मानाया गया

26
0

चमोली: राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मानाया गया। सभी सरकारी, अद्र्व सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। क्लेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देश के संविधान को आत्मर्पित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों को अपने कत्र्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ परिपालन करने तथा मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी को परिश्रम और मेहनत के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी मुकाम हासिल करना कठिन जरूर है, लेकिन नामुमकिन नही है। इसलिए हम सबको जीवन में लक्ष्य बनाकर दृढ संकल्प के साथ परिश्रम करना चाहिए, ताकि सफल होकर हम देश को नई ऊॅचाईयों पर ले जा सके। इस अवसर पर अमर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर श्रृद्वा सुमन अर्पित किए गए। वही गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बख्तावर सिंह बिष्ट को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया।

देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन पुलिस मैदान गोपश्वर में हुआ। पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मा0 उच्च शिक्षा, सहकारिता राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। पुलिस एवं एनसीसी जवानों की टुकडियों ने पुलिस बैंड के साथ शानदार परेड निकालते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। वही उद्योग, उद्यान, वन, स्वास्थ्य एवं मत्स्य विभाग की विकासपरक झांकियां भी खासे आकर्षण का केन्द्र रही।
मुख्य अतिथि ने देश पर अपने प्राणों को समर्पित करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और गणराज्य बनने से अब तक देश ने कई उपलब्धियां हासिल की है। सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में राज्य का चैतरफा विकास हो रहा है। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाई गई है और 25 हजार करोड़ की लागत से राजधानी परक्षित्र का विकास किया जा रहा है। जनपद चमोली में आल वेदर सड़क का कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा तथा कर्णप्रयाग वर्ष 2024 तक रेल आ जाएगी। कहा कि युवाओं के हितो को ध्यान में रखते वर्ष 2021 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाते हुए विभिन्न विभागों में 25 हजार नई भर्तीयां की जाएगी। साथ ही सरकार महिलाओं के सिर से घास का बोझ उतारने जा रही है। हर घर को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर पशुचारा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर 28 अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और जिला प्रशासन की आरे से दिब्यांगजनों को सिलाई मशीनें वितरित की। दिब्यांगजन अपने घर पर ही स्वरोजगार कर सके इसी सोच को लेकर चमोली जिला प्रशासन की ओर से दिब्यांगजनों को सिलाई मशीन के साथ साथ दुकानों का पूरा सेटएप बनाया जाएगा और सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित पुलिस परेड में जनपदीय सशस्त्र पुलिस की टुकडी को बेहतर परेड प्रर्दशन के लिए प्रथम तथा एनसीसी गल्र्स की टुकडी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। जबकि विकासपरक झांकियों में उद्योग को प्रथम, स्वास्थ्य को द्वितीय तथा उद्यान विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला। गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग में पंजीकृत अक्षत नाट्य संस्था एवं गोपेश्वर की बालिकाओं ने देशभक्ति पर आधारित लोकगीत व लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर समारोह में चार चाॅद लगाए। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। वही प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं को किशोरी किट भी प्रदान की गई।
गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग के कान्स0 चन्दन नगरकोटी, ग्राम विकास के कनिष्ठ सहा0 विनीत चन्द्र, नगर निकाय से सुबोध रावत, नितिन सती, रघुवीर मेहता, संदीप सिंह, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहा0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, दुग्ध विकास के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चैहान, वन विभाग के वन दरोगा जगमोहन सिंह नेगी, पूर्ति सहायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता संजय राणा, लोनिवि गैरसैंण के प्रशासनिक अधिकारी श्याम सिंह, जिला पंचायत के कर निरीक्षक गोविन्द प्रसाद तिवाडी, पंचायतीराज के गिरीश चन्द्र सेमवाल, पशुपालन के कनिष्ठ सहायक मुकेश फस्र्वाण व जगदीश प्रसाद पुरोहित, सूचना विभाग के अनुसेवक पुष्कर लाल, समाज कल्याण के वरिष्ठ सहा0 गोपाल दत्त काण्डपाल, बाल विकास के कनिष्ठ सहा0 आकाश, पेयजल निगम के वरिष्ठ सहा0 होरी लाल, आपदा विभाग के अनुसेवक नवीन चन्द्र सती, राजस्व विभाग के व्यैक्ति सहा0 सुमित कुमार, राजस्व उप निरीक्षक देवेन्द्र नेगी, वरिष्ठ सहा0 तोताकृष्ण जोशी, जिला कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह झिक्वांण, प्रधान सहा0 पुष्पा रावत, आबकारी सहायक जगदम्बा प्रसाद पुरोहित तथा ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर विकास बिष्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित इस पूरे भव्य कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार क्रान्ति भट्ट एवं पुलिस विभाग की सोनिया जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भण्डारी, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चें व स्थानीय जनता मौजूद रही।