Home उत्तराखंड हेलंग प्रकरण पर डीएम कार्यालय में यूकडी ने किया प्रदर्शन

हेलंग प्रकरण पर डीएम कार्यालय में यूकडी ने किया प्रदर्शन

35
0

चमोली: जनपद के हेलंग गांव में बीती 15 जुलाई की घटना का यूकेडी ने विरोध दर्ज करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर नारेबीजी की।
ो यूकेडी के कार्यकर्ता हेलंग प्रकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिस पर डीएम कार्यालय में मौजूद न होने पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हेलंग गांव में एक विद्युत परियोजना का निर्माण चल रहा हैं। जिसका टीएचडीसी द्वारा निर्माण कराया जा रहा हैं। कंपनी टीएचडीसी व जिला प्रशांसन का जबरदस्त गठजोड बन गया हैं। और यह गठजोड भ्रष्टाचार को उजागर करता हैं। कहा जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया अकांउट में जिस प्रकार से इस घटना पर लीपा-पोती की गई उससे यह प्रतीत होता है िकइस प्रकरण से सीधा-सीधा जिले के अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी मिली भगत हैं। इस मौके पर केंद्रयी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, धर्मवीर गुसाई, शशि, बलवंत सिंह, यद्धविर सिंह, महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत, सुरेंद्र सिंह, जय प्रकास उपाध्यक्ष, अरूण शाह, रेखा आदि मौजूद थे।