Home उत्तराखंड खतरे की जद में 44 परिवार, नहीं हुआ विस्थापन तो करेंगे आंदोलन

खतरे की जद में 44 परिवार, नहीं हुआ विस्थापन तो करेंगे आंदोलन

37
0

चमोलीः विकास खण्ड जोश्ीमठ के उर्गम बडगिंडा तोके 44 परिवारों की विस्थापन के विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपते हुए चेतावनी दी है कि जल्द उक्त परिवारों का विस्थापन नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
2013 की आपदा में हजारों लोगों की की जान गई वहीं कई गांव इस आपदा की चपेट में आये और सरकार द्वारा इन्हें विस्थापन की श्रेणी में रखा उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया था। जोशीमठ उर्गम के तल्ला बडगिण्डा तोक के 44 परिवार आज भी खतरे की जद में हैं ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और परेशानी से अवगत करवाया। ग्राम मिंकल देवी ने बताया कि उग्रम के बडगिण्डा में 144 परिवार निवास करते थे जिसमें से 44 परिवार खतरे की जद में और शासन प्रशासन से बार बार उक्त परिवारों के विस्थापन को लेकर गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया गया आज भी ग्रामीण आस लगाये बैठे हैं।


वहीं जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी का कहना कहना है शीघ्र ग्रामीण मानसून सीजन में मंदिर का आसरा लेकर रात गुजारने को मजबूर हैं और शासन प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है। उन्होने कहा कि अगर उपरोक्त परिवारों को विस्थापित नहीं किया जाता है वे सभी उग्र आंदोलन करने को मजबूुर होंगे।
इस दौरान बद्रीशलाल, सुमित्रा देवी, संदीप कुमार, दिनेश लाल, हिवांली, महेन्द्र, रमेश लाल, धर्मवीर, बुद्धिलाल, रोशन, दीपा देवी , गोदामबरी देवी आदि मोजूद रहे।