Home उत्तराखंड ग्रामीणों का सहयोग जंगलों की आग पर काबू पाने में होता है...

ग्रामीणों का सहयोग जंगलों की आग पर काबू पाने में होता है कारगर सिद्ध

43
0

चमोली: फायर सीजन के दौरान जंगलों में आग की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं वन विभाग के सामने वनों में लगी आग पर काबू पाना चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है कुछ वर्षों से देखा गया कि ग्रामीण जंगलों की आग को बुझाने में कम सहयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दसौली ब्लॉक के मेड ठेली ग्राम पंचायत के ठेली गांव की महिला मंगल दल युवक संघ वनों की आग को बुझाकर मिसाल पेश करते हैं पूर्व में भी कई बार ऐसा देखा गया जब ग्रामीणों ने अपने धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम छोड़कर जंगलों की आग को बुझाने के लिए प्राथमिकता दी थी।

रविवार को ठेली गांव गवाईगेर के समीप अचानक से ग्रामीणों को आग लगी दिखाई जिस पर महिला मंगल दल और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष कमला देवी पूर्व अध्यक्ष जमुना देवी सरस्वती देवी भुवना देवी मांगी देवी बलबीर सिंह रावत
बीना देवी आदि मौजूद रहे।