Home उत्तराखंड नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में पहली बार हुई प्रवेश परीक्षाएं 442 अभ्यार्थियों ने...

नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में पहली बार हुई प्रवेश परीक्षाएं 442 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग

56
0

गोपेश्वर। राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में पहली बार एएनएम और जीएनएम की प्रवेश प्ररिक्षाएं आयोजित की गई। यहां पहली बार आयोजित हुई परीक्षाओं में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के 442 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। पहली बार गोपेश्वर में बने परीक्षा केंद्र से यहा स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले इस प्रकार के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिये बच्चों को भेजना अभिभावकों के लिये चुनौती बना रहता था।
वर्ष 2016 में तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके बाद वर्ष 2018 से यहां कक्षाओं का संचालन शुरु किया गया। लेकिन वर्तमान तक जिले के छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के लिये बाहरी जनपदों में जाना पड़ता था। ऐसे में यह पहली बार है जबकि गोपेश्वर कॉलेज में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. ममता कपरुवाण ने बताया कि यहां आयोजित परीक्षा में जनपद के कुल 442 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। जिनमें से एएनएम के लिये 107, जीएनएम के 128, बीएससी नर्सिंग के लिये 218 और पैरामेडिकल के लिये 28 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर सेंटर बनने का सीधा लाभ स्थानीय युवाओं और युवतियों को मिलेगा। उन्होंने परीक्षा आयोजन के लिये स्थानीय विद्यालयों की ओर दिये गये सहयोग का आभार व्यक्त किया है। व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित और टैक्सी यूनीयन अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग ट्रैनिंग की प्रवेश परीक्षा का सेंटर बाहरी क्षेत्रों में होने से जिले के कई बच्चे प्रवेश परीक्षा देने से महरुम रह जाते थे। गोपेश्वर में सेंटर बनने से यहां व्यवसायिक शिक्षा के अवसर बढ गये हैं।