Home उत्तराखंड आसमानी आफत से खतरे में आये 5 परिवार, बाल-बाल बची जान

आसमानी आफत से खतरे में आये 5 परिवार, बाल-बाल बची जान

8
0

चमोलीः नगर पालिका गोपेश्वर के बुराली तोक के पांच परिवारों पर आसमानी आफत बरसी, 2 परिवार बेघर हो गये 3 अन्य खतरे की जद में आ गये हैं। देर रात नगर पालिका गोपेश्वर में भारी बारिस के चलते बरसाती पानी बुराली तोक में आने से लोगों की जान जोखिम में आ गई। इस दौरान रोशन लाल के परिवार के 6 सदस्यों की जान बाल बाल बची, रोशन लाल ने बताया कि देर 11 बजे लगभग अचानक उनके घर में मलबा आ गया है जोर जोर की आवाजें होने लगी, उनका पूरा घर का एक हिस्सा मलबे की चपेट में आ गया जिससे बगल वाले कमरे में सो रहे उनकी पत्नी पोते और बच्चों ने भाग कर जान बचाई यही नहीं मलबे की चपेट में आने से पांच अन्य मकान खतरे की जद में आ गई सूचना के बाद तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी आरक े पाण्डे, तहसीलदार दिप्ती मौके पर पहुंची नुकसान का जायजा लेते हुए आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफट किया जायेगा।
आपदा प्रभावित विनोद कुमार का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से सिंचाई विभाग, लोक निर्माण के साथ नगर पालिका से इस खतरे के आभास को लेकर पत्राचार करते रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज उनका पूरा परिवार खतरे की जद में गया है।