Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा में यातायात ब्यवस्था के लिए बनाए गए 5 सेक्टर

चारधाम यात्रा में यातायात ब्यवस्था के लिए बनाए गए 5 सेक्टर

52
0

चमोली: चारधाम यात्रा तयारी को जोरो पर है, जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा को सुब्यवस्थित संचालित करने के लिए 5 सेक्टर बनाये है ।
27 अप्रैल को भगवान बद्रीविशाल के कपाट आम श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खुलने है। विगत वर्षों के फीड बेक को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी को लेकर कमर कस ली है पिछले वर्ष बद्रीनाथ धाम में 17लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शह्न किए। श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने जनपद की सीमाअन्तर्गत 5 सेक्टर बनाये है जिसमे पार्किंग के साथ अन्य वैकल्पिक ब्यवस्थाओ की तयारी की है,
सीओ ऑपरेशन नताशा सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान सवेदनशील जगहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, वही वैकल्पिक पार्किंग रखी गयी है, ओर जनपद की सीमाओं पर बेरिकेट्स लगाए जाएंगे और जिनका पंजीकरण होगा उन्हें दर्शह्न के लिए जाने दिया जाएगा।