Home उत्तराखंड डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

58
0

चमोलीः डेंगू के बढते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएं। मच्छर पनपने वाले स्थानों, नालियों की साफ सफाई तथा ठोस कचरे का उचित निस्तारण किया जाए। रोस्टर के अनुसार फॉगिंग व कीटनाशक का छिड़काव किया जाए तथा बचाव उपायों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। साथ ही लोगों सेे पानी को ढककर रखने तथा पानी जमा होने स्थानों पर लगातार साफ सफाई करने के अपील की है।
विद्यालयों में छात्रों को डेंगू रोग से बचाव के उपायों पर जानकारी दी जाए। छोटे बच्चों को फुल बाजू शर्ट पेन्ट पहनने के निर्देष दिए जाएं। अस्पतालों में डेंगू रोगियों के उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं।