Home उत्तराखंड 50 से 60 मीटर बहा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, 2 से 3 दिन...

50 से 60 मीटर बहा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, 2 से 3 दिन बाद खुलेगा मार्ग:पुलिस

9
0

कर्णप्रयाग: जनपद चमोली में देर रात हुई भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है रुद्रप्रयग चमोली जनपद की सीमा के समीप कमेड़ा में 50 से 60 मीटर सड़क पूरी तरह से बह गई है जिसके चलते चमोली जनपद के लिए आवाजाही के लिए 3 से 4 दिन का इंतजार राहगीरों को करना पड़ सकता है पुलिस के अनुसार जनपद चमोली क्षेत्रान्तर्गत स्थान कमेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन 60 से 70 मीटर पूरी तरह से वॉश आउट हो गया है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गयी है। यहॉं पर मार्ग के खुलने में 3-4 दिनों से अधिक का समय लग सकता है, जिसके दृष्टिगत कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन की फ्लैक्सी लगाकर यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है।