हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन की संगठन विस्तार को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें साड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने120 सदस्यों की प्रदेश कमेटी घोषित की इसमें 10 सदस्यों को संरक्षक और अनुशासन समिति में रखा गया श्री श्री जगतगुरु संतोषी बाबा द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट, कांति व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा जी प्रमुख जानकारी राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक हुकुम सिंह कुंवर एडवोकेट जेपी बडोनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान रावत डॉक्टर राकेश नेगी, पूर्व विधान सभा जॉइंट सेक्रेट्री मदन राम टम्टा आंदोलनकारी प्रवीण कुमार काशी और 6 प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पाठक,संतोष कबडवाल , राजेश रावत कुलदीप दयाल जस्ट प्रमुख कोटाबाग श्रीमती पूनम टम्टा पौड़ी एडवोकेट प्यार सिंह नेगी रुद्रप्रयाग,13 प्रदेश महामंत्री मनोहर आर्य प्रदेश अनुदेशक ग्राम संगठन उत्तराखंड बृजेश बिष्ट भीमताल, डॉ कमल कोरंगा बागेश्वर काजल रावत दीपेंद्र सिंह नेगी चमोली ,जयंत सामंत द्वाराहाट कमल मेहता फिल्मी डायरेक्टर खटीमा ,राजेंद्र प्रसाद जोशी हल्द्वानी, संजय रावत कर्णप्रयाग, बसंत पांडे दन्या, दीप्ति तिवारी हल्द्वानी कविराज मोनी चंपावत, दीपक पांडे रुद्रपुर, 7 प्रदेश प्रवक्ता विनीत बोरा क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन पोखरिया चोरगलिया, सुनीता शाही भीमताल, एडवोकेट देवेंद्र क्षमता सोमेश्वर, चंदन सिंह नयाल पर्यावरणविद, महेंद्र राठौर बागेश्वर, एडवोकेट चंदन मेहता भीमताल,,15 प्रदेश मंत्री दीपक कीरोला ब्लाक प्रमुखद्वाराहाट, पंडित मदन मोहन कांडपाल, डॉ दीपक मेहता पिथौरागढ़, श्रीमती राधा द्विवेदी गायिका, जगदीश नेगी पर्यावरण प्रेमी ,एडवोकेट रणबीर रावत पौड़ी, बी डी खोलिया पूर्व प्रधान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, भूपेंद्र कोरंगा बागेश्वर,रमेश पालरिया, शिवानंद नौटियाल रुड़की, गोपाल सिंह धनिक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रानीखेत , नवीन जोशी मजदूर यूनियन अध्यक्ष, त्रिलोचन जोशी हल्द्वानी ,कृष्णा नेगी अल्मोड़ा ,राजेंद्र धार्मिक गंगोलीहाट, 4 सोशल मीडिया श्रीमती दीपिका नयाल देउपा प्रदेश कोऑर्डिनेटर, पान सिंह दानू कपकोट, अमित शाह चंपावत , देवेंद्र बिष्ट हल्द्वानी इसके अलावा 51 लोगो को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के रूप में लिया गया है
पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा बहुत जल्दी प्रदेश कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी उसके बाद जिले फिर ब्लॉक और फिर गांव और नगर की कमेटी का विस्तार करने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी उन्होंने कहा हमारे संगठन का मूल उद्देश्य पहाड़वाद को फैलाना है पहाड़ के मूल भूत समस्याओं पर संघर्ष करना है उत्तराखंड राज्य की विधानसभा परिसीमन को भौगोलिक स्तर पर कराने के लिए पहाड़ी आर्मी संगठन उत्तराखंड के सभी राजनीतिक पार्टीयों के नेताओं को परिसीमन के मुद्दे पर लामबंद करेगी और उत्तराखंड के राजनीतिक सामाजिक सोच को खत्म करने के संयंत्र का पर्दाफाश करेगी और विधानसभाओं का परिसीमन के लिए संघर्ष करेंगे ,सिक्किम की तर्ज में योग्यता के अनुसार एक परिवार एक सरकारी नौकरी देने के लिए, 70 परसेंट गैर सरकारी संस्थाओं में स्थाई रोजगार पहाड़ के मूल निवासियों को दिया जाए मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए संघर्ष करेंगे, चकबंदी भू कानून, पहाड़ की खेती बचाने के लिए प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में बंदर बाढ़े सुवर बाढ़े बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा आज पहाड़ के हर आदमी उत्तराखंड में अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है उत्तराखंड के पहाड़ियो को उनका स्वाभिमान वापस दिलाने के मकसद के लिए पहाड़ी आर्मी आंदोलन करेगी। प्रेस वार्ता में नवनयुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पाठक,कुलदीप तड़ियाल,प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र सिंह नेगी,ब्रिजेश बिष्ट,प्रदेश मंत्री रमेश पलड़िया, बीड़ी खोलिया, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट एडवोकेट देवेंद्र क्षमता भुवन पोखरिया, कार्यकारणी सदस्य किरण पंत, कौशल पाठक मनीष गोनी, विक्रम सिंह नौला, रामजी पंत प्रदीप भाकुनी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.