Home आलोचना देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने धामो...

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने धामो में किया उपवास

32
1

अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक देवभूमि तीर्थ तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने चारों धामों में सांकेतिक उपवास रखकर देवस्थान में को भंग करने की अपनी मांग को दोहराया। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की । महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के सरकारी आवास पर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया ।
महापंचायत के प्रवक्ता डॉक्टर बृजेश सती ने जानकारी देते हुए बताया कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार द्वारा पुनर्विचार न किए जाने तथा अपनी स्थिति स्पष्ट न करने के विरोध में चारों धामों की तीर्थ पुरोहित एक बार फिर से आंदोलन की राह पर हैं। उन्होंने बताया की इस कड़ी में आज तय कार्यक्रम के अनुसार चारों धामों में तीर्थ पुरोहितों ने सांकेतिक उपवास रखा । बताया कि 20 तारीख को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा तथा 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा ।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष व चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने आज सुबह उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता व काबीना मंत्री सुबोध उनियाल के सरकारी आवास पर सांकेतिक उपवास कर अपना विरोध जताया। इसके बाद एक संक्षिप्त मुलाकात में सरकारी प्रवक्ता से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

Comments are closed.