Home उत्तराखंड पत्रकार बीपी बमोला सहित 6लोग स्व बीना बिष्ट स्मृति सम्मान से हुए...

पत्रकार बीपी बमोला सहित 6लोग स्व बीना बिष्ट स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

48
0

गौचर , । बीना फाउंडेशन कर्णप्रयाग द्वारा वीरबाला स्व० बीना बिष्ट की स्मृति में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जानें वाला बीना बिष्ट सम्मान इस बार छह लोगों को दिया गया । 12 मई 1999 को जंगल की आग बुझाते हुए अपनें प्राणों की आहुति देनें वाली कर्णप्रयाग ब्लाक के तोलसैंण बरतोली गाँव की 14 वर्षीय वीर बालिका बीना बिष्ट की स्मृति में फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान दिया जाता है । इस बार प्राकृतिक श्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए कनाकोट पैठाणी के नरेंद्र सिंह नेगी, शिक्षा पर्यावरण संरक्षण के लिए जीजीआइसी कर्णप्रयाग की प्रवक्ता निमिलिता नेगी, वृहद वृक्षारोपण के लिए प्रावि कोट तल्ला के शिक्षक सतेंद्र सिंह, पत्रकारिता के लिए पत्रकार बीपी बमोला, वनाग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के लिए मंगला कोठियाल और कोविड काल में गरीबों की सेवा के लिए विद्युत विभाग कर्णप्रयाग के अवर अभियंता मुनीष कुमार को यह सम्मान दिया गया । पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, एडमिरर ओमप्रकाश राणा, बीना फाउंडेशन के सचिव जीतेंद्र कुमार, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव नें सभी को शाल, स्मृतिचिन्ह व सम्मान पत्र भेंटकर बीना स्मृति सम्मान से नवाजा ।