Home उत्तराखंड सरणाचाई कंटेन्मेंट जॉन में मूलभूत वस्तुओं की कमी को लेकर नाराजगी

सरणाचाई कंटेन्मेंट जॉन में मूलभूत वस्तुओं की कमी को लेकर नाराजगी

24
0

पोखरी ब्लॉक के सरणाचाई गांव को कंटेन्मेंट जॉन तो बना दिया मगर उनको मूलभूत सुबिधा को लेकर लोगो मे नाराजगी।

चमोली.जहाँ एक ओर कोरोना से जिले के हालत बहुत ही खराब है । लगातार पूरे राज्य में देश मे कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
वही चमोली जिला प्रशाशन द्वारा कई गांवों को कंटेन्मेंट जॉन बनाया जा रहा है पर उन ग्रामीणों को उचित सुबिधाये नही मिल पा रही है।

बताते चलें कि पोखरी ब्लॉक के सरणाचाई गांव में 30 के करीब कोरोना के पोजिटिव केश पाए गए। जिसको लेकर प्रशाशन ने इस गांव को कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया गया है। और गांव की सभी सीमाओ को सीज कर दिया गया है।

लेकिन वही संक्रमित लोगो का कहना है कि प्रशाशन ने उन्हें कंटेन्मेंट जॉन में तो डाल दिया है लेकिन आज कई दिन बीत गए पर वहां पर न तो राशन फल शब्जी दवाई की कोई भी ब्यवस्था नही की गई जिसको लेकर ग्रामीण परेसान है।

पोखरी के एसडीएम बैभव गुप्ता का कहना है कि गांव में खाद्यान राशन फल शब्जी ओर दवाईयों की ब्यवस्था की जा रही है ।

आनंद सिंह .राणा सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि आम जन मानस की सुरक्षा को देखते हुए कंटेन्मेंट जॉन बनाये जाने का निर्णय का समस्त ग्राम वासी स्वागत करते है और कोरोना गाइड लाइन के सभी नियमो का पालन कर रहे हैं।
लेकिन मूलभूत ब्यवस्थाओ के लिए प्रशांसन को ध्यान देना होगा।