Home उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड की बद्रीनाथ यात्रा ब्यवस्था को लेकर हकहकूक धारियों में नाराजगी

देवस्थानम बोर्ड की बद्रीनाथ यात्रा ब्यवस्था को लेकर हकहकूक धारियों में नाराजगी

30
0

जोशीमठ(जीएच):देवस्थानम बोर्ड गठन के बाद बद्रीनाथ धाम की व्यवस्थाओं में बड़ी दिक्कतें सामने आने लगी हैं। जना देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से शंकराचार्य व अन्य उत्सव डोलियों को शीतकालीन गद्दी स्थल से धाम लेजाने वाले हक-हकूकधारियों को परम्परा अनुसार दिए जाने वाला दस्तूर नहीं दिया गया है। वंही मन्दिर समिति के सूत्रों के अनुसार समिति के मंदिरों में प्रतिदिन बनने वाले भोग की मात्रा में भी कटौती की गई है। ऐसे में यँहा इस वर्ष जँहा कपाट खुलने के मौके पर पालकी ले जाने वाले हक हकूकधारियों की नाराजगी से दिक्क्त होने की स्थिति बनी है। वंही धाम के कपाट खुलने के बाद भोग प्रसाद और हक हकूकधारियों को मिलने वाले दस्तूर के वितरण की भी दिक्कतें बढ़ जाएंगी।