*कोरनाकाल में प्रत्येक परिवार को मिलेगा औषधि कीट ,उर्गम घाटी के आपदा क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण —डा0धनसिहं रावत*
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जनपद चमोली के अति दुर्गम क्षेत्र उर्गम घाटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत ने उर्गम घाटी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चलें कि आज कल प्रभारी मंत्री डा०धनसिह रावत चार दिवसीय जनपद चमोली के सघन भ्रमण पर हैं इस अवसर पर देवग्राम ,उर्गम बर्गिंडा ,ल्यारी थेणा आदि गांवों में जाकर लोगों के घर घर जाकर हाल चाल जाना।और भेटा,भर्की सलना आदि गांवों के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि आज कल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार का प्रकोप बहुत अधिक हैं।सभी को अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग करनी चाहिए।सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सेवा भाव से कार्य करें और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढ़ाए।सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि सरकार के पास कोविड 19 से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है जीवन अमुल्य है हम सब पहले जीवन बचाएं।और किसी प्रकार की कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां जो जो कमियां नजर आ रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से निदान कर जनता की सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पंवार मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती राजेंद्र सिंह नेगी रघुवीर सिंह नेगी पूर्व प्रधान एवं जनदेश के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी विजय सेमवाल प्रधान अनुप सिंह नेगी, प्रधान उर्गम श्रीमती मिंकल अनिल नेगी श्रीमती पवित्रता देवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.