Home उत्तराखंड 5वर्षीय स्मरण ने बहन के जन्म दिन पर गुल्लक की राशि...

5वर्षीय स्मरण ने बहन के जन्म दिन पर गुल्लक की राशि से बाँटी राहत सामग्री

65
0

5 वर्षीय स्मरण बछेती की सराहनीय पहल,अपनी चोटी बहन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुल्लक के पैसे से उपलब्ध कराए 10 राशन के किट

पौड़ी l विकासखंड पाबौ मैं रहने वाले 5 वर्षीय स्मरण बछेती ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है, स्मरण ने अपनी छोटी बहन आध्या बछेती के जन्मदिन के उपलक्ष में कोरोना संकट की विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद और निर्धन व आसाय लोगों के लिए अपने गुल्लक के पैसों से 10 राशन के कीट एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी का द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी बास्केट चौकी पाबौ में उपलब्ध कराये है। स्मरण के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्मरण ने खुद जरूरतमंद लोगों के लिए राशन देने के बात उनके सामने रखी थी जिसके बाद अपनी छोटी बहन आध्या बछेती के जन्मदिन के उपलक्ष में स्मरण ने अपनी पांच साल की जमापूंजी गुल्लक से निकाली। गुल्लक से 34 सो 50 रुपए निकले। जो उसने अपने परिजनों को सौप दिए । जिसके बाद उनके परिजनों ने उन पैसों से कम्युनिटी बास्केट में 10 राशन के किट उपलब्ध कराएं। चौकी इंचार्च पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि आज पाबौ निवाशी 5 वर्षीय स्मरण ने अपनी छोटी बहन के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना काल मे जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुँचने हेतू 10 राशन के किट चौकी में उपलब्ध कराए है। जिनको उनके माध्यम से असहाय ओर जरुरमन्दों तक पहुचाये जाएंगे। वाकई में 5 वर्षीय स्मरण की यह पहल शानदार और काबिले तारीफ है जो अन्य बच्चों के साथ अन्य लोगों को भी कोरोना की इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरणा देने का काम करेगी।