Home उत्तराखंड सुमना के पास दिखा हिम तेंदुवा

सुमना के पास दिखा हिम तेंदुवा

7
0

चमोली: भारत चीन सीमा के समीप सुमना के पास हिम तेंदुआ देखा गया शीतकाल के दौरान सीमांत क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण चारों तरफ लकदक बना रहता है। बर्फवारी के बाद इन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव देखे जा सकते हैं पिछले दिनों सुमना के आसपास हिम तेंदुआ गस्त करता हुआ देखा गया तेंदुआ एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है जो बहुत कम संख्या में आप देखने को मिलता है वन विभाग की ओर से भी इससे प्रकृति के हिसाब से शुभ संकेत माना जा रहा है वन विभाग का कहना है कि विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव जब देखे जाते हैं तो पर्यावरणीय असंतुलन भी बना रहता है और प्रकृति की सुंदरता पर यह वन्यजीव चार चांद लगाते हैं

Previous articleबाइक दुर्घटना में. सवार घायल,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
Next articleथराली ब्लाक में विकसित की जाएगी गोट वैली।