Home उत्तराखंड पोखरी में पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव मामले में कार्यवाही, ...

पोखरी में पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव मामले में कार्यवाही, 10 नामजद 30 अज्ञात पर हुवा मुकदमा दर्ज

35
0

पोखरी व्रहस्पतिवार को देवस्थान और पोखरी की वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस राजस्व पुलिस और नगर पंचायत की टीम पर पथराव और लाठी डंडों से हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस ने नखोलियाना गांव में दविश दी , थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी ने बताया कि इस पथराव और लाठी डंडों से पुलिस टीम पर हमला करने की घटना को लेकर 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी है और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिये आज नखोलियाना गांव में दविश दी है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस बल पहुंचने से पहले ही ग्रामीण अपने घरों से भागकर अनयत्र छिप गये है लेकिन जल्दी ही इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा विदित है कि गोदी बैंड पर देवस्थान और पोखरी की वन पंचायत की भूमि पर नखोलियाना के ग्रामीणों द्बारा अतिक्रमण कर कुछ पक्के और कुछ कच्चे अबैध निर्माण किये गये थे कल उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता के निर्देश पर जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुण्डीर नगर पंचायत कर्मी राजस्व कर्मी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण तोडने लगी तो नखोलियाना गांव की दर्जनो महिलाओं और पुरुषों ने इन सभी पर पथराव कर लाठियां भांजी जिसमें तीन पुलिस सब-इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल एक होमगार्ड कर्मी घायल हो गये थे तथा राजस्व पुलिस कर्मियों और नगर पंचायत कर्मी भी चोटिल हुये थे ,इन सब ने भाग कर अपनी जान बचायीएक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को ईलाज के लिये कर्णप्रयाग ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है वाद में जिले से भारी पुलिस बल मंगाकर और मौके पर तैनात कर इन सभी अवैध निर्माण कार्यो को ध्वस्त किया गया,वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन ने बताया कि कल की घटना के संदर्भ में सरकारी काम में बांधा डालने और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने पर एक स्थानीय नेता को गांव की महिलाओं को हमले के लिये उकसाने तथा नखोलियाना गांव की 5 नामजद महिलाओं और 20 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिये थानाध्यक्ष पोखरी को प्रार्थनापत्र दिया गया है ।