कोरोना त्रासदी के दौर में दवा व ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी से लेकर शमसान में शवदाह करने व कब्रस्तान में दफीना की रस्म अदायगी के लिए वसूली करने वाले मदुमखोर से इतर समाज मे कोविड पीड़ितों की मदद करने वालों की भी कमी नहीं है। ऐसे ही एक युवा ब्यवसाई, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कोविड रोगियों की सेवा का बीड़ा उठाया है, जो अपनी टीम के साथ वर्षभर से लगातार कोरोना पीड़ितों के बीच काम कर रहे हैं। बीते वर्ष जहां दर्जनों गांवों में सैकड़ों ग्रामीणों के भूख में सहारा बने वहीं कोविड की दूसरी लहर में संक्रमितों के सासों को बचाने में जुटे हैं।
गैरसैण ब्लाक के मेहलचौरी बाजार के ब्यवसाई व कांग्रेस नेता सुरेश कुमार बिष्ट अपनी टीम के साथ नियमित गांवों में जा कर कोविड पीड़ितों की जानकारी ले रहे हैं। उनका कहना है कि आम तौर पर ग्रामीण संक्रमित ब्यक्तियों के पास जाना नहीं चाह रहे हैं, ऐसे समय मे जब पीड़ितों को अपनो की सबसे अधिक जरूरत होती है, परिजनों द्वारा दूरी बना लेना बेहद दुःखी करता है। उन्होंने कहा कि टीम में सामिल सभी साथी सुरक्षा बनाये रखने के साथ पीड़ितों की हर सम्भव सेवा कर रहे हैं।
अभी तक ब्लाक के रंगचौड़ा, पंचाली, लखेड़ी, जिनगोड़, कोयलख, स्यूणी मल्ली,खनसर घाटी सहित दर्जनों गांवों के ग्राम प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोटीन व राशन किट वितरित कर चुके हैं। किट में मुख्यरूप से फ्रूट्स, अंडे, जूस, सोया बड़ी, दालें, सेवई व भाप लेने के लिए नीम के पत्ते दिए जा रहे हैं। मास्क व सेनेटाइजर जागरूकता के लिए मुनादी के साथ वितरण भी किया जा रहा है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.