Home उत्तराखंड भारी बारिस के चलते विकास खण्ड घाट के कई संपर्क मार्ग हुए...

भारी बारिस के चलते विकास खण्ड घाट के कई संपर्क मार्ग हुए अवरुद्ध

28
1

चमोली में बीते दिनो से लगातार हो रही बारिश से गाँवो को जोड़ने वाले कई लिंक मोटरमार्ग भूस्खलन होने से सड़को पर मलवा आने के कारण बंद चल रहे है।जिससे गाँवो में रहने वाले लोगो के साथ साथ बीमार लोगो को को पैदल आवाजाही कर दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

चमोली के घाट क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित काण्डई खुनाणा मोटरमार्ग बीते दो हफ़्तों से कर्तीगाड़ गधेरे के पास सडक़ टूटने से बंद चल रहा है।यंहा से पैदल आवाजाही भी लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिलारियो से सड़क खोलने के लिए कहा गया ,लेकिन विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।लोग जान हथेली में रखकर पैदल टूटी सडक के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे है।जिससे कोई अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है।

पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के ई.ई बीएन गोदियाल का कहना है कि बरसात के मौसम में बन्द सड़को को खोलने के लिए जीसीबी मशीनों के लिए टेंडर आमंत्रित करने के बाद अब मशीनो का अधिग्रहण कर दिया गया है।ज़िले में जंहा जंहा सड़के बन्द है उन साइटों पर जेसीबी मशीनें सड़को को खोलने के लिए भेजी जा रही है।काण्डाई- खुनाणा मोटर मार्ग पर सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया है।फिलहाल लोगो के पैदल चलने के लिए सडक़ बनाई जाएगी।वाहनो की आवाजाही के लिए सडक ठीक करने में अभी समय लगेगा।

Comments are closed.