माणा से कन्याकुमारी और पंचकेदार की यात्रा पूर्ण करने के बाद बामणी-पांडुकेश्वर के सोमेश पंवार साइकिल से पहुंचे 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ झील तक। यह पहली बार है जब कोई व्यक्ति साइकिल से सतोपंथ के ट्रैक पर गया है। यह अपने आप में नया कीर्तिमान है।
कुछ कर गुजरने की अगर ठान ली है तो लाख चुनौतियां भी आसानी से पार की जा सकती हैं यह साबित किया बद्रीनाथ के सोमेश ने भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करने का क्रीति मान हासिल किया था वही उत्तराखंड के पंच केदार की यात्रा भी साइकिल से सोमेश ने की थी और अब सोमेश ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है जिस ट्रक पर लोग पैदल नहीं जा पाते हैं वहां पर सोमेश ने साइकिल से पहुंच कर अपना लोहा मनवाया है सोमेश ने 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ ट्रैक पर पहुंचकर कीर्तिमान स्थापित किया है