कर्णप्रयागः चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के बेनीताल में लगे निजी संपति के बोर्ड को स्थानीय युवाआें द्वारा तोडकर सरकार से मांग की इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाया जाय।
बेनीताल चमोली जिले के सबसे सुगम पर्यटक स्थलों में से एक है यहां की सुन्दरता को देखते हुए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग एवं देश विदेश पर्यटक पहुंचते हें लेकिन कुछ दिन पूर्व सोशियल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ कि बेनीताल में एक साइन बोर्ड लगा है जिस पर पूरे क्षेत्र को निजी संपिति होने का दावा किया है। ऐसे में यह वीडिया खूब वायरल हुआ है ऐसे मे ंयुवाओं में नाराजगी देखने को मिली, क्योंकि इन्ही दिनों भू-कानून को लेकर भी युवाओं में सोशियल मीडिया के माध्यम से ही कंपेनिंग चल रही है लेकिन बेनीताल के मामले को इसी से जोड कर देखते हुए युवाओं ने बेनीताल को बचाने को लेकर आंदोलन शुरू किये जाने की पहल की है। उत्तराखण्ड क्रांति दल के उमेश खण्डूरी के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने बेनीताल पहुंचकर वहां पर लेगे निजी संपति वाले बोर्ड पर कालिक पोथी ओर बोर्ड को गिराकर अपना विराध दर्ज किया वहीं सरकार से मांग की बेनीताल की इस हजारों एकड भूमि को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय सरकार इस मामले में गंभीरता से काम करे ताकी इसका लाभ उत्तराखण्ड सरकार को मिले और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
Comments are closed.