Home Uncategorized मतदाता जागरूकता अभियान जल्द शुरू करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

मतदाता जागरूकता अभियान जल्द शुरू करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

34
0

चमोली : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूण चौधरी स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार सामग्री का तत्काल प्रकाशन कराते हुए बूथ लेवल तक इसका वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


सभी ब्लाकों एवं प्रमुख स्थलों पर होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर लगवाने एवं नगर पालिका के वाहनों में ओडियो क्लीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। दिब्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए। बीएलओ के माध्यम से सभी मतदेय स्थलों पर प्रचार प्रसार कराया जाए। घरेलू गैस सिलेण्डरों पर भी स्टीकर चस्पा कराए जाए। फेसबुक पेज और व्हेटसेएगु्रप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों  का प्रचार-प्रसार किया जाए। निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर मिलने वाली समस्याओं और शिकायतों का पंजीकरण करते हुए ससमय इसका निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक/डीईओ बेसिक नरेश कुमार हल्दियानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, डीओपीआरडी आनंद सिंह नयाल, अपर कृषि अधिकारी डा. जीतेन्द्र भाष्कर आदि मौजूद थे।