Home Uncategorized बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अभिभावक बच्चों को दें समयः लक्षमण...

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अभिभावक बच्चों को दें समयः लक्षमण नेगी

39
0

चमोलीः जिले के दसौली प्रखंड के अंतर्गत रूम टू रीड एवं जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान( जनदेश) के द्वारा बच्चों के साथ लक्ष्य का निर्धारण एवं अभिभावकों के द्वारा बच्चों के साथ कितना समय अध्ययन के लिए देते हैं वेमरू गांव में लगभग 30ः अभिभावक लोग शाम को बच्चों के साथ अध्ययन में सहयोग करते हैं साथ ही बच्चों को भाषा ज्ञान एवं अक्षर ज्ञान का अनुभव है बच्चों में झिझक कम पाई गई इसके अलावा बच्चों ने बताया की भविष्य का लक्ष्य निर्धारण 20ः बच्चों ने बताया डॉक्टर बनना चाहते हैं या मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहता 25ः बच्चों ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहते हैं बालिकाएं शामिल थी इसके अलावा 30 प्रतिशत बच्चे का कहना था कि उन्हें मालूम नहीं कि क्या करना है आगे जब 15ः बच्चे फौज में भर्ती होना चाहते हैं इसके अलावा बच्चों ने बताया कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करने में मदद हुई इसके अलावा बच्चों ने कहा कि हमने अपने भाई बहन के सहयोग से पढ़ाई की स्कूल नहीं खुलने के कारण हमें काफी दिक्कतें हुई

जनदेश के सचिव मास्टर लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान समय में नशे की प्रवृत्ति बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए ग्राम समाज की अहम भूमिका हो सकती है अपने बच्चों को देखना पड़ेगा कि वह क्या कर रहा है आजकल स्मैक्स, गांजा, अफीम शराब, चरस जैसी नशे को रोकने के लिए स्वयं सहायता समूह एवं महिला मंगल दल ग्राम पंचायत एवं भूमिका निभा सकती हैं पर्वतीय क्षेत्रों को नशा से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करना पड़ेगा

बच्चों को खेल खेल के माध्यम से मानसिक खेल का अभ्यास कराया गया इसमें मास्टर ट्रेनर रघुवीर सिंह चौहान ने बच्चों को तोता कहता कहानी के माध्यम से बच्चों को खेल कराए गए नेतृत्व विकास के लिए बाघ बकरी के खेल का अभ्यास कराया गया इसके अलावा बच्चों ने सामान्य ज्ञान एवं समाज में चल रही कुरीतियों के बारे में चर्चा पर चर्चा हुई समाज में बढ़ रहे अपराध महिला हिंसा बाल हिंसा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी बात की गई इस मौके पर लिटरेसी क्लाउड के बारे में भी चर्चा की गई पेरेंट्स कैलेंडर डिजिटल लाइब्रेरी उसके महत्व एवं उपयोग के बारे में बात हुई इस मौके पर 32 बच्चों सहित 15 अभिभावकों ने भाग लिया